Vayam Bharat

मनु भाकर की फोटो यूज करके ना दें बधाई, वरना मिलेगी कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. बता दें कि 22 साल की मनु भाकर ने एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीते हैं. मनु भाकर ने सिंगल्स और डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. उनकी जीत के साथ ही पूरे देश से मनु भाकर को बधाई मिल रही है. लेकिन इसी बीच ऐसी खबर आई है कि ऐसे कई नॉन-स्पॉन्सर ब्रांड हैं जो मनु भाकर के फोटो और वीडियो का यूज एड के लिए कर रहे है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनु भाकर का मैनेज करने वाली कंपनी आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट उन ब्रांडों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है, जो बिना स्पॉन्सर किए भाकर की फोटो और वीडियो का उपयोग करके बधाई विज्ञापन बना रहे हैं.

कौन से नॉन-स्पॉन्सर ब्रांड फोटो का यूज कर रहे हैं?
रिपोर्ट में आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के एमडी नीरव तोमर के हवाले से कहा गया है कि कल से, लगभग दो दर्जन ब्रांड जो मनु से जुड़े नहीं हैं, उन्होंने उनकी फोटो और उनके ब्रांड के साथ सोशल मीडिया पर बधाई विज्ञापन जारी किए हैं. कानूनी तौर पर इसकी अनुमति नहीं है और हम इन ब्रांडों को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं. यह मुफ्त मार्केटिंग है.

रिपोर्ट के मुताबिक बजाज फूड्स, एलआईसी, फिटजी, ओकवुड इंटरनेशनल स्कूल, एप्रीकॉट बायोसाइंस, प्रणीत ग्रुप, राधा टीएमटी, किनेटो, पारुल आयुर्वेद हॉस्पिटल और एक्स्ट्राब्रिक रियलटर्स को नोटिस भेजा गया है.
Advertisements