कर्जे वाले कॉल कर के करते हैं परेशान? इस ट्रिक से फोन ऑन रहने पर भी बताएगा स्विच ऑफ

कई बार आप अपने काम बिजी होते हैं लेकिन कुछ लोग बार-बार कॉल कर के परेशान करते हैं. इसमें आपको दोस्त या कर्जे वाले भी हो सकते हैं. ऐसे में हर कॉल अटेंड करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लोग इस सिचुएशन में फोन स्विच ऑफ करना सही समझते हैं. लेकिन इससे पूरा फोन बंद हो जाता है और सारा काम रुक जाता है. कोई भी आपना फोन कब तक बंद रख सकता है? इस सिचुएशन से निकलने की ट्रिक हम आपको बताएंगे. आपको बस अपने फोन में छोटी सी सेटिंग करनी होगी. इसके बाद आपका फोन ऑन रहने पर भी कॉलर को स्विच ऑफ बताएगा.

Advertisement

फोन ऑन लेकिन बताएगा स्विच ऑफ

अगर आप भी ये सेटिंग अपने फोन में करना चाहते हैं तो ये ट्रिक फॉलो करें. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग के ऑप्शन में जाना है. ये सेटिंग आप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों फोन में कर सकते हैं. इसके लिए कॉल्स सेक्शन के ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद सपलीमेंटरी सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें. अलग-अलग स्मार्टफोन में ये ऑप्शन अलग-अलग नाम से भी हो सकता है. आप अपने फोन में ध्यान से चेक करें और इस पर क्लिक करें.

आगे का प्रोसेस करें फॉलो

अब आपको कॉल वेटिंग का दिखेगा, कॉल वेटिंग ऑप्शन को डिसेबल करें. कॉल वेटिंग ज्यादातर स्मार्टफोन्स में ऑटो इनेबल होता है. कॉल वेटिंग ऑप्शन डिसेबल करने के बाद कॉल फॉरवर्डिंग पर जाएं. कॉल फॉरवर्डिंग में आपको दो ऑप्शन दिखेंगे. इसमें वॉयस कॉल्स और दूसरा वीडियो कॉल्स का ऑप्शन शामिल है. इनमें से आपको वॉयस कॉल्स के ऑप्शन सेसेक्ट करना है.

वॉयस कॉल्स में आपको चार ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से आपको फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर जाना है . अब इसमें वो नंबर डालें जिस पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि इसमें वो ही नंबर डालें जो बंद रहता हो. अब नीचे दिए गए इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद जब भी कोई कॉल करेगा तो फोन स्विच ऑफ आएगा. ये सेटिंग करने के बाद आपको बार-बार कॉल करने वालों से छुटकारा मिल जाएगा. आपका फोन ऑन रहेगा, आपका काम भी चलत रहेगा. कॉलर को फोन स्विच ऑफ भी बताएगा.

Advertisements