Vayam Bharat

क्‍या आपका भी है इस बैंक में अकाउंट? इन 2 दिनों तक नहीं चलेगा UPI, जानें वजह

अगर आपका भी देश के सबसे बड़े बैंक में अकाउंट है तो आपको आने वाले दो दिनों तक यूपीआई की समस्‍या का समाना करना पड़ सकता है, क्‍योंकि इन दिनों के दौरान UPI सर्विस काम नहीं करने वाली है. हालांकि ये सर्विस कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगी, फिर पहले की तरह ही काम करेंगी. UPI के अलावा, बाकी सभी चीजें ऑनलाइन और ऑफलाइन मौजूद रहेंगी. यह जानकारी HDFC Bank की वेबसाइट पर दी गई है.

Advertisement

HDFC बैंक ने बताया कि उसकी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस 5 और 23 नवंबर को सिस्टम रखरखाव के लिए अस्थायी रूप से उपलब्‍ध नहीं रहेंगी. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह सेवाएं 5 नवंबर को 2 घंटे और 23 नवंबर, 2024 को 3 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. बैंक ने कहा कि आपके बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, हम आवश्यक सिस्टम रखरखाव कर रहे हैं.

इन दो दिनों तक नहीं चलेगा यूपीआई

05 नवंबर 2024 12:00 AM IST से 02:00 AM IST (2 घंटे)

23 नवंबर 2024 को 12:00 AM IST से 03:00 AM IST तक (3 घंटे)

वे सर्विस नहीं होगी उपलब्ध

इस अवधि के दौरान, ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं उपलब्‍ध नहीं होने वाली हैं. HDFC बैंक चालू और बचत खाते या रुपे क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस और नॉन-फाइनेंस यूपीआई लेनदेन नहीं होगा. एचडीएफसी बैंक यूपीआई हैंडल का उपयोग करने वाले सभी बैंक खाताधारकों के लिए एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप, जीपे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक और क्रेडिट.पे पर वित्तीय एवं गैर-वित्तीय यूपीआई लेनदेन नहीं होगा. इसके अलावा,  एचडीएफसी बैंक द्वारा अधिग्रहित व्यापारियों के लिए सभी यूपीआई ट्रांजेक्‍शन भी बंद रहेंगे.

यूपीआई क्या है?

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक स्मार्टफोन सक्षम फंड ट्रांसफर है, जो बैंक कस्‍टमर्स को एक यूपीआई आईडी का उपयोग करके पैसे का भुगतान / प्राप्त करने की सुविधा देता है. आप ‘UPI भुगतान’ के अंतर्गत ‘ट्रांजेक्‍शन हिस्‍ट्री’ टैब के अंतर्गत अपने पिछले लेनदेन देख सकते हैं. यह नेटबैंकिंग और बैंक स्टेटमेंट में भी दिखाई देगा.

Advertisements