Vayam Bharat

किराए के लिए कमरा है?’ गेट पर खड़ी महिला से पूछा, फिर धक्का देकर गिराया और लूट ली चेन 

राह चलते या संकरी गलियों में चेन स्नैचिंग के तमाम मामले आए दिन सामने आते हैं कई बार दुपहिया पर सवार व्यक्ति की चेन स्नैचिंग की कोशिश में बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई हैं. लेकिन हाल में ओडिशा के ढेंकनाल जिले में लूट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां दो बदमाशों ने एक महिला के घर में जबरन घुसकर उसकी सोने की चेन छीन ली. वे किराए के लिए कमरा ढूंढने के नाम पर आए थे और महिला को बातों में उलझा रहे थे.

Advertisement

किराए के कमरे के लिए पूछा

पुलिस ने बताया कि- पीड़िता बिद्युतलता अपने घर के गेट के पास खड़ी थी तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आए. शुरुआत में, उन्होंने उससे पूछा कि क्या आपके पास या आस पास कहीं किराए पर देने के लिए कमरा है? इसपर बिद्युतलता ने कहा कि उनके पास तो नहीं है और किसी का उन्हें नहीं मालूम. तभी लुटेरों ने ऐसे किसी मकान की पूछताछ के लिए उनसे उनका मोबाइल नंबर मांगा. यहां महिला को संदेह हो गया और वे नंबर देने से मना करते हुए घर का गेट बंद करके अंदर जाने लगीं.

धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और…

पुलिस ने आगे बताया – महिला को अंदर जाता देखते ही लुटेरों में से एक ने जबरदस्ती गेट खोलने की कोशिश की. जब बिद्युतलता ने विरोध किया तो हमलावर ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. जैसे ही वह गिरी, लुटेरे ने उनकी सोने की चेन छीन ली और दोनों हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गए .

पूरी डकैती बिद्युतलता के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना के बाद, ढेंकनाल टाउन पुलिस स्टेशन की एक टीम तुरंत स्थान पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गई है, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है.

Advertisements