जबलपुर मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में पदस्थ महिला डॉक्टर नीलम सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मुकुल कहार की साजिश का खुलासा हुआ है. गढ़ा थाना पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने टीवी सीरियल ‘CID’ और क्राइम पेट्रोल देखकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था. आरोपी ने महिला का वेश धारण कर फ्लैट में दाखिल होकर डॉक्टर पर चाकू से हमला किया था.
मंडवा बस्ती निवासी मुकुल कहार पहले डॉक्टर नीलम सिंह के घर वॉटर कैन की सप्लाई करता था. पिछले कुछ समय से उनके घर की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. उसे पता था कि कृष्णा परिसर के कुछ फ्लैट और बाहरी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसलिए पहचान छिपाने के लिए उसने पैंट-शर्ट के ऊपर महिलाओं का गाउन, बुर्का, चप्पल और रेनकोट पहना था. साथ ही चेहरा भी ढंक लिया.
पुलिस के अनुसार मुकुल ने पूछताछ में कभी बड़े खुलासे किए हैं. मुकुल ने बताया कि उसे गार्ड अंदर जाने नहीं देता था इसी वजह से वह बहरूपिया बनकर फ्लैट तक पहुंचा था. जैसे ही डॉक्टर नीलम सिंह ने दरवाजा खोला, मुकुल ने अचानक उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. डॉक्टर की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर गढ़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया. डॉक्टर नीलम सिंह को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
डॉक्टर के होश में आने का इंतजार
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मुकुल चोरी और लूट की नीयत से घर में घुसा था. लेकिन जैसे ही उसका सामना डॉक्टर से हुआ उसने हमला कर दिया. पुलिस को आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, महिलाओं के कपड़े जो उसने पहने हुए थे और अन्य सामान बरामद हुआ है. फिलहाल डॉक्टर नीलम सिंह के होश में आने और स्वास्थ्य में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही उनके बयान दर्ज किए जा सकेंगे. इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था और घरेलू कर्मचारियों की जांच-पड़ताल की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.