डॉक्टर ने ऑनलाइन मंगाया 61 हजार का लैपटॉप, डिलीवरी में मिला संगमरमर का पत्थर; देख रह गया हैरान

ओडिशा के संबलपुर में ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हॉस्पिटल रोड निवासी एक डॉक्टर ने एक प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स वेबसाइट से ₹61,000 का लैपटॉप ऑर्डर किया था. डॉक्टर के पास जब लैपटॉप की डिलीवरी हुई तो उसकी आंखें खुली रह गईं. लैपटॉप के नाम पर पैकेज के अंदर महंगे गैजेट की जगह संगमरमर का टुकड़ा मिला है. इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के बाद डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

डॉक्टर ने 4 फरवरी को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से लैपटॉप ऑर्डर किया था. डिलीवरी मिलने पर उन्होंने पैकेज खोला. पैकेज के अंदर उन्होंने जब देखा तो उसमें लैपटॉप की जगह सफेद संगमरमर की पट्टी रखी थी. इस धोखाधड़ी को देखकर वे दंग रह गए.

शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

डॉक्टर ने पहले ई-कॉमर्स कंपनी से संपर्क कर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. जब डॉक्टर को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि गड़बड़ी पैकिंग सेंटर में हुई है या फिर डिलीवरी के दौरान किसी ने जानबूझकर लैपटॉप की जगह पत्थर रख दिया.

ऑनलाइन खरीदारी की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना के बाद ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं. ग्राहकों को महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान मंगवाते समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच में कौन दोषी पाया जाता है और डॉक्टर को न्याय मिल पाता है या नहीं. हालांकि इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड पहले भी सामने आ चुके हैं इसके लिए साइबर पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपेन भी चलाती है.

Advertisements