बलौदाबाजार के रोहासी नगर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. करण देवांगन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष नंदेश्वर साहू से कॉल पर हुई बातचीत का वायरल ऑडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है।
वायरल ऑडियो में जब नगर पंचायत अध्यक्ष के अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी मांगी तो डॉक्टर आक्रामक हो गए। उन्होंने अध्यक्ष से कहा कि, आप कौन होते हैं मुझसे सवाल करने वाले? मैं सिर्फ सामान्य बीमारियों का इलाज करता हूं। आपातकालीन मामले मेरी जिम्मेदारी नहीं हैं।
मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे- नगर पंचायत अध्यक्ष
इस मामले में नंदेश्वर साहू का कहना है कि डॉक्टर साहब सिर्फ नियमित रूप से ड्यूटी पर लेट आते हैं, बल्कि जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। हमने बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हम इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे।
BMO ने कही कार्रवाई की बात
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. बीएस ध्रुव ने बताया कि वायरल ऑडियो के बाद विभाग गंभीरता से मामले की जांच करेगा। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर को निलंबित करने की मांग
इधर, स्थानीय निवासियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर प्रभारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं तो आम मरीजों की क्या स्थिति होगी? कई लोगों ने मांग की है कि डॉक्टर को निलंबित किया जाए और उनकी जगह एक जिम्मेदार चिकित्सक की तैनाती की जाए।