Left Banner
Right Banner

डॉक्टर साहब कोबरा का इलाज करना है…सांप लेकर अस्पताल पहुंची महिला, फिर क्या हुआ…

आप ने अक्सर देखा होगा कि कोई पश-पक्षी प्रेमी किसी भी जानवर को घायल अवस्था में देख ले तो उसका इलाज करवाते हैं . लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, यहां एक युवती घायल जहरीले सांप का इलाज कराने पशु चिकित्सालय पहुंच गई. यह देख वहां के डॉक्टर तक हैरान हो गए. युवती का नाम अमिता है.

अमिता ने बताया कि बगीचे में बच्चे खेल रहे थे, तभी वहां से जहरीला काला कोबरा सांप निकला. इसे देख बच्चे डर गए और इधर-उधर भाग गए. इस पर कुछ बच्चों ने कोबरा सांप पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे सांप बुरी तरह से घायल हो गया.

सांप का रेस्क्यू करके ले गईं अस्पताल

इस बात की जानकारी अमिता को लगी तो उन्होंने सांप का रेस्क्यू किया. जख्मी सांप को लेकर फौरन ही उसे पशु चिकित्सालय ले गईं. सांप को देख डॉक्टर के भी होश उड़ गए. हालांकि, उनकी टीम के सदस्यों ने बड़े ही सावधानी के साथ ब्लैक कोबरा की मरहम पट्टी की. कुछ देर तक सांप टीम की निगरानी में रहा. इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.

क्या बोले पशु चिकित्सक?

पशु चिकित्सक डॉ आर के सोनी ने बताया कि अमिता श्रीवास जहरीले काले कोबरा को इलाज के लिए लेकर आई थीं. उस वक्त उपस्थित डॉक्टर की टीम काले कोबरा को देख अचंभा में पड़ गई और घायल सांप का इलाज किया. लाज कर रहे डॉक्टर का भी ये पहला अनुभव था . उनके मुताबिक गाय, भैंस, कुत्ता, बिल्ली, तोता और जंगली जानवरों का इलाज तो वो करते हैं, पर ब्लैक कोबरा सांप का इलाज पहली बार किया है.

अमिता कहती हैं कि ईश्नर की बनाए हर जीव को जीने का अधिकार है. सांप भी एक जीव है. भले ही उसमें जहर होता है, लेकिन अगर कोई उसे चोट न पहुंचाए तो वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

Advertisements
Advertisement