सहारनपुर में डॉक्टरों पर हमला, तीमारदारों ने अस्पताल में मचाई दहशत

सहारनपुर :  मेडिकल कॉलेज में  एक बड़े बवाल का मामला सामने आया है. एक्सीडेंट केस में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के तीमारदारों ने डॉक्टरों से जमकर मारपीट कर दी. इमरजेंसी वार्ड में कुर्सियां चलीं और तीन डॉक्टरों को चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पीड़ित डॉक्टरों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला थाना सरसावा क्षेत्र के पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज का है।जानकारी के मुताबिक, पिलखनी क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक नावेद को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर करने की सलाह दी.

इसी बात को लेकर मरीज के साथ आए तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि तीमारदारों ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हमला कर दिया. डॉक्टरों का आरोप है कि उन्होंने युवक के परिजनों को स्थिति की गंभीरता स्पष्ट कर दी थी और रेफर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी.

बावजूद इसके तीमारदारों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि कुर्सियां फेंककर हमला कर दिया.मारपीट के दौरान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी दहशत में आ गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इमरजेंसी वार्ड में हो रही मारपीट और अफरा-तफरी साफ देखी जा सकती है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल डॉक्टरों – डॉ. अरविंद, डॉ. हर्षित और शिवम ओझा का मेडिकल कॉलेज में ही परीक्षण कराया और उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया.

पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.इधर, तीमारदारों का भी कहना है कि डॉक्टर इलाज में लापरवाही बरत रहे थे. उन्होंने सिर्फ इलाज सही से करने की मांग की थी, लेकिन डॉक्टरों ने नाराजगी जताते हुए उन्हें मरीज को बाहर ले जाने को कह दिया। इसी बात पर बहस हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement