हरदोई : एक महिला डॉक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में शव मिला है, पांच दिन पूर्व महिला डाक्टर की लव मैरिज हुई थी. वह चौथी के बाद गुरुवार को वापस ससुराल लौटी थी. जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने ससुरालियों पर बयान बदलने का आरोप लगाया है.
हरदोई के बंसी निवासी अर्पिता सिंह लखनऊ के गोमती नगर में हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर थीं. अर्पिता ने हरदोई के सिविल लाइन निवासी अंकित बाजपेई से बीती 2 मार्च को लव मैरिज की थी. बताया गया कि दोनों करीब 15 साल से एक-दूसरे को जानते थे. अंकित का कपड़ों का कारोबार करता है और अर्पिता डॉक्टर थी. अलग-अलग जाति से होने पर भी दोनों ने परिवार वालों को शादी के लिए राजी कर लिया था.
बीती 4 मार्च को मायके पक्ष के लोग चौथी की विदा कराकर अर्पिता को अपने घर ले गए थे. बृहस्पतिवार को वह अपनी ससुराल लौटी, जहां उनकी हालत अचानक बिगड़ गई. मायके पक्ष के अनुसार ससुरालीजन मौत को लेकर अलग-अलग बातें वयान दे रहे हैं. बताया कि पहले सास ने करंट लगने की बात कही, फिर गीजर से निकलने वाली गैस से दम घुटने से मौत होना बताया. कहा अर्पिता बाथरूम में गीजर चला रही थी, जिससे निकली गैस से दम घुट गया.
वहीं घटना को लेकर सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.