बाथरूम में मिली डॉक्टर की लाश, हार्ट अटैक या कुछ और? पुलिस कर रही जांच

सुल्तानपुर :  जिले के बल्दीराय सीएचसी के अधीक्षक डॉ. रमेश यादव (47) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोमवार को उनका शव बाथरूम में मिला. जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया.

पुलिस ने शव को पीएम में भेजकर जांच शुरू कर दी है प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत आयोजित कैंप में डॉक्टर के न पहुंचने पर स्टाफ ने उन्हें कई बार फोन किया. पहले उन्होंने कहा कि वे आ रहे हैं. बाद में फोन नहीं उठाया. स्टाफ जब उनके कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था.

काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो डॉक्टर बाथरूम में मृत अवस्था में पड़े मिले. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला, सीएमओ डॉ ओपी चौधरी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉक्टर का परिवार लखनऊ में रहता है. उनके एक बेटा और एक बेटी हैं. बल्दीराय थाना प्रभारी धीरज कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisements
Advertisement