Vayam Bharat

जिले में डॉक्टर मांग रहे पिस्टल गन की अनुमति, क्या नियम में है शामिल या होगी कोई कार्रवाई, जानें

Chattisgarh: बालोद में डॉक्टरों की पीड़ा से भरी हुई एक चिट्ठी इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है और यह पत्र कलेक्टर के नाम से एक डॉक्टर द्वारा लिखा गया है.  दरअसल डॉक्टर के साथ हो रही घटनाओं से आहत डॉक्टर अब लाइसेंस युक्त पिस्टल गन की अनुमति मांग रहे हैं पूरा मामला जिले के अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है इस पत्र के माध्यम से डॉक्टर लेखराम कोसरे ने बताया कि वो एक चिकित्सा अधिकारी के रुप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जन्दा में पदस्थ हूं और मुझे अब गन की आवश्यकता है.

Advertisement

जान से मारने की मिली धमकी
डॉक्टर ने बताया कि मैं चिकित्साधिकारी के पद पर 1 जुलाई 2024 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र अर्जुन्दा में सेवा दे रहा हूं. पर 15 सितम्बर को रात्रि 11.00 बजे के आसपास 3 बदमाश युवक शराब के नशे में धुत होकर आए, जिसमें से 1 युवक को चेहरे में चोट लगा हुआ था, कुछ देर इंतजार करने के बाद डाक्टर कहां हैं कहते हुए गंदी, गंदी गालियों के साथ डाक्टर व बाकी डयूटी में तैनात स्टाफ के साथ धक्का मुक्की व मारपीट की गयी, इस विवादास्पद स्थिति के दौरान मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है.

डॉक्टरों ने किया था प्रदर्शन
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 सितंबर को हुई इस घटना के बाद से डॉक्टर ने प्रदर्शन भी किया था और सुरक्षा की मांग की थी वही उनके प्रदर्शन और समस्याओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी परंतु अचानक ना जाने क्यों डॉक्टर द्वारा लाइसेंसी बंदूक की अनुमति मांगी जा रही है क्या इस तरह की मांग करना जायज है या फिर ना जायज या तो प्रशासन ही बताया परंतु डॉक्टर के हालात बता रहे हैं कि उन्हें अब ऑपरेशन करने वाले सामग्री के अलावा बंदूक के भी जरूरत पड़ने लगी है.

Advertisements