Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सहारनपुर में डॉक्टर की लापरवाही, ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छोड़ा टॉवल, महिला की फट गई आंत

Uttar Pradesh: सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद महिला के पेट में टॉवल छोड़ दिया. सिजेरियन के बाद महिला ने बेटी को जन्म दिया था. लेकिन कुछ दिन महिला के पेट में दर्ज हुआ तो पेट में तौलिया होने का पता चला.

Advertisement

प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद टॉवल तो निकाल दिया गया. लेकिन महिला की आंत फट गई है. जिस कारण महिला को गंभीर हालत में चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. सढौली पिलखनी के रहने वाले सूरज की पत्नी करिश्मा प्रेग्नेट थी. 25 नवंबर को उसके पेट में दर्द हुआ. ससुराल वाले उसे जिला महिला अस्पताल में लेकर पहुंच गए. करिश्मा ने सर्जरी के बाद एक बेटी को जन्म दिया. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही ऐसी रही कि प्रसूता के पेट में तौलिया ही छोड़ दिया. कुछ सामान्य रहा, लेकिन पिछले दो दिनों से दर्द की शिकायत हुई.

पीड़िता ने बताया कि, जब उसके ससुराल वाले उसे लेकर महिला अस्पताल में पहुंचे, पेट में दर्द होने की बात बताई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसके एक इंजेक्शन लगा दिया. महिला ने बताया कि, इंजेक्शन लगाते ही उसका पेट फूलने लगा. दर्द ओर बढ़ गया. जिसके बाद डॉक्टरों बिना कुछ बताए ही प्रसूता को मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.

Advertisements