MP Indore Doctors Strike News: मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. कोलाकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध में 13 अगस्त से यह हड़ताल शुरू हुई थी. इस हड़ताल की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब इस हड़ताल को सपोर्ट करते हुए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टर्स भी शामिल हो गए हैं.
इनमें कई सीनियर डॉक्टर, फैकल्टी सदस्य और मेडिकल ऑफिसर भी हैं. इन सभी डॉक्टरों ने आज (16 अगस्त) दोपहर 12 से 1 बजे तक ओपीडी का बहिष्कार किया. बता दें पूरे प्रदेश से लगभग 10,000 डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल हुए हैं और इसका नेतृत्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कर रहा है. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
मरीजों को हो रही परेशानी
दरअसल, हड़ताल के दौरान मरीजों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है या निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ा रहा है. बता दें कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद डॉक्टर चार दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि वह अपने मरीजों की सेवा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए.
इसके अलावा कोलकाता के आरोपी को सख्त सजा दी जानी चाहिए. डॉक्टरों ने सरकार से मांग की है कि वो डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए और दोषी को फांसी की सजा दिलाए. वहीं बीते दो दिनों से भोपाल के एम्स अस्पताल में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं, जबकि गुरुवार रात 12 बजे से हमीदिया हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है. हमीदिया हॉस्पिटल में करीब 250 जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की वजह से हमीदिया प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.