ट्रेन में मिला 2 लाख का डोडा चूरा: रणथम्भौर एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से बरामद, जांच में जुटी GRP

नागौर : जिले के मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच से लावारिस अवस्था में पड़े दो प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए, जिनमें 2 लाख रुपए कीमत का 13.085 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ था. पुलिस ने दोनों कट्टों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना का विवरण

मेड़ता रोड जीआरपी थानाधिकारी श्रवणलाल ने बताया कि जब ट्रेन नंबर 12465 इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस मेड़ता रोड स्टेशन पर आकर रुकी, तो जीआरपी टीम ने नियमित जांच के दौरान ट्रेन के कोच की तलाशी ली. इस दौरान दिव्यांग कोच में दो प्लास्टिक के कट्टे संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए.

पुलिस टीम ने जब इन कट्टों के बारे में यात्रियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये लावारिस अवस्था में पड़े थे. पुलिस ने दोनों कट्टों को प्लेटफार्म पर उतारकर उनकी तलाशी ली, तो उनमें डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया.

 

मादक पदार्थ की जब्ती

जीआरपी ने तुरंत प्रभाव से इन कट्टों को जब्त कर उनका वजन कराया.जांच में सामने आया कि कुल वजन 15.525 किलोग्राम था, जिसमें बरदाना हटाने के बाद शुद्ध अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा का वजन 13.085 किलोग्राम निकला. इस मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब 1 लाख 96 हजार 275 रुपए आंकी गई है.

कानूनी कार्रवाई

जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मादक पदार्थ ट्रेन में किसके द्वारा और कहां से लाया गया था.

इस कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर जीआरपी ने सतर्कता बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Advertisements