प्रेग्नेंसी में मेहंदी लगाने से क्या सचमुच पीछे पड़ जाती है चुडैल!

प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के लिए कभी न भूलने वाला खूबसूरत एहसास होता है. इस समय गर्भवती महिला को बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है. कोई भी तीज-त्योहार हो या फिर शादी-ब्याह जैसा अवसर. इनमें सोलह श्रृंगार के रूप में सदियों से हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा चली आ रही है. लेकिन बड़े-बुजुर्ग हमेशा प्रेग्नेंसी में मेहंदी न लगवाने की सलाह देते हैं. ऐसा कहा जाता है कि गर्भावस्था में मेहंदी लगाने से नकारात्मक शक्तियां होने वाली मां को नुकसान पहुंचा सकती है. लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि प्रेग्नेंसी में क्‍या मेहंदी लगाना सेफ रहता है? क्या सचमुच ऐसा होता है या यह सिर्फ एक मिथ है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट इसके बारे में क्या कहते हैं.

Advertisement

प्रेग्नेंसी में मेहंदी क्यों नहीं लगाई जाती है?

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.शिवानी चतुर्वेदी कहती हैं कि सिर पर मेहंदी लगाने से गर्भावस्था में कोई भी दिक्कत नहीं होती है. लेकिन सर्दियों के मौसम में सिर पर लगाकर ज्यादा देर तक न रखें.इससे होने वाली मां को सर्दी हो सकती है.

क्या गर्भवती महिला हाथ पर मेहंदी लगा सकती है?

सोशल मीडिया पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. निकिता ने बताता कि मेहंदी में कई तरह के केमिकल होते हैं जो स्किन के जरिए शिशु तक पहुंच सकते हैं. केमिकल की वजह से कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती हैं. इससे बचने के लिए अगर आपको मेहंदी लगवानी हो तो इसके लिए हर्बल मेहंदी यूज करें. मार्केट में अगर मेहंदी लगवाने का सोच रही हैं तो उसे अपना ही कोन दें. हो सके तो प्रेग्‍नेंसी में मेहंदी नहीं लगानी चाहिए.

क्या मेंहदी लगाना प्रेगनेंसी में सेफ है? जानें ज्योतिषाचार्य की राय

अंक ज्योतिषाचार्य सिद्धार्थ एस कुमार के अनुसार मेहंदी का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. ऐसा माना जाता है कि मेहंदी लगाने से शुक्र ग्रह की ऊर्जा बढ़ती है. ज्योतिष शास्त्र में प्रेग्नेंसी में मेहंदी न लगाने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस समय गर्भवती महिला की ग्रहों के प्रभाव के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है. अगर किसी महिला की जन्म कुंडली में शुक्र कमजोर, पीड़ित या प्रतिकूल स्थिति में है तो उसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है. क्योंकि मेहंदी लगाने से सकारात्मक की जगह नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित हो सकती है. शास्त्रों के अनुसार अगर आपको प्रेग्नेंसी में कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं है या फिर आपके ग्रह नक्षत्र ठीक हैं तो आप मेहंदी लगा सकती हैं.

Advertisements