डॉग बाबू का प्रमाण पत्र रद्द, आवेदक-कंप्यूटर ऑपरेटर और पदाधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज… एक्शन में आया पटना प्रशासन

पटना के मसौढ़ी अंचल में डॉग बाबू के नाम से बनाए गए निवास प्रमाणपत्र को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है और प्रमाणपत्र बनवाने वाले आरोपियों और जारी करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, बिहार में चुनाव आयोग की ओर से जारी SIR के दौरान पिछले दिनों निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदनों करने वालों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी आ गई. इसके बारे में सरकार ने जानकारी भी दी थी. साथ ही सरकार ने सीमांचल के जिलों में निवास प्रमाण पत्र जारी करने के पहले विशेष जांच का निर्देश भी जारी किया गया था.

प्रमाणपत्र के वायरल होने पर मिली जानकारी

इसी बीच पटना के मसौढ़ी प्रखंड में एक मिस्टर डॉग का आवासीय प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया. दिलचस्प बात तो ये है कि अधिकारियों इस बारे में जानकारी प्रमाणपत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मिली है.

प्रमाणपत्र के वायरल होने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया और आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले अधिकारी के खिलाफ स्थानीय थाना में FIR दर्ज करने का निर्देश दिए.

डॉग बाबू का प्रमाणपत्र रद्द

इस बारे में पटना जिला प्रशासन ने एक्स पर लिखा, ‘मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला संज्ञान में आते ही उक्त निवास प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है.

प्रशासन ने आगे कहा, ‘आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में FIR दर्ज की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच कर 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. दोषी कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.’

बता दें कि RTPS काउंटर ने 24 जुलाई को यह निवास प्रमाण पत्र जारी किया, जिसकी संख्या बीआरसीसीओ 2025/15933581 है. इसपर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी है. इस आवासीय प्रमाण पत्र में आवेदक का नाम : डॉग बाबू, पिता कुत्ता बाबू, माता कुटिया देवी काउलीचक वार्ड 15 मसौढ़ी लिखा हुआ है. आवेदक की तस्वीर की जगह एक कुत्ते की तस्वीर लगी थी.

Advertisements