बिहार में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरह के प्रमाण पत्र बनने की खबरें सामने आ रही हैं. कभी ट्रैक्टर के नाम पर तो कभी ब्लूटूथ के नाम पर प्रमाण पत्र बन रहे हैं. अब इसी कड़ी में एक और कहानी जुड़ गई है. राजधानी के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक ऐसा प्रमाण पत्र जारी हुआ है जो अब खबर बन गया है.
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के मसौढ़ी अंचल कार्यालय के आरपीएस पोर्टल से एक ऐसा निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है जिसकी चर्चा सभी जगह हो रही है. दरअसल यहां एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बना है. सर्टिफिकेट पर आवेदक का नाम साफ-साफ डॉग बाबू लिखा है. जबकि पिता का नाम कुत्ता बाबू, माता का नाम कुत्तिया देवी और पता, मोहल्ला काउली चक, नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी लिखा हुआ है. इतना ही नहीं इस पर तारीख और स्थान भी लिखा हुआ है, साथ ही साथ प्रमाण पत्र संख्या भी लिखी है.
डॉग बाबू का प्रमाण पत्र जारी
अब इस प्रमाण पत्र के जारी होने के बाद हलचल मची हुई है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर दिल्ली की एक महिला के दस्तावेज से छेड़छाड़ करके इस निवास प्रमाण पत्र को बनाया गया है. इस निवास प्रमाण पत्र के जारी होने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है.
प्रशासनिक अमले में चर्चा है कि इस गलती के पीछे जो भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. मामला भी दर्ज किया जा सकता है. इस निवास प्रमाण पत्र के जारी होने के बाद पूरे मामले की जांच के आदेश तत्काल प्रभाव से दे दिए गए हैं.
पहले भी आ चुके ऐसे मामले
बता दें कि इससे पहले राजधानी के बाढ़ अंचल कार्यालय से एक निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ था, जो ब्लूटूथ नॉइस के नाम पर जारी हुआ था. इस निवास प्रमाण पत्र ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.