कुत्ते ने गर्दन पर काटा, मौत घर तक पहुंची! रीवा में 14 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

रीवा : शहर में आवारा कुत्तों का आतंक अब जानलेवा होता जा रहा है.बीते दिन अमहिया थाना क्षेत्र के नरेंद्र नगर मोहल्ले में 14 वर्षीय नितिन नट की दर्दनाक मौत ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है.

Advertisement

 

Ads

नितिन को 16 जून को एक गली के कुत्ते ने गर्दन पर काट लिया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और तीन रेबीज इंजेक्शन लगवाए.इसके बावजूद बच्चे की जान नहीं बच सकी.

 

नितिन नट मूल रूप से मनगवां थाना क्षेत्र के पड़रिया गाँव का निवासी था और गर्मी की छुट्टियों में अपनी मौसी के यहाँ आया था.खेलते समय एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और गर्दन पर काट लिया.परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहाँ रेबीज इंजेक्शन की तीन खुराकें दी गईं.

 

चौथी खुराक लगने से पहले ही 6 जुलाई को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी.वह दर्द से छटपटाने लगा और उसकी हरकतें भी अजीब हो गईं.जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए.इलाज के दौरान नितिन की मौत हो गई.

 

संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा के मुताबिक, रेबीज का संक्रमण बच्चे के दिमाग तक पहुँच गया था। जब संक्रमण दिमाग में पहुँच जाता है, तो कोई भी दवा काम नहीं करती। डॉक्टरों ने परिवार को उसे घर पर ही रखने की सलाह दी थी, लेकिन परिवार उसे झाड़-फूंक के लिए मऊगंज ले जा रहा था.रास्ते में ही नितिन की मौत हो गई.

 

इन दिनों रीवा शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.हर दिन लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.नितिन की मौत ने न केवल प्रशासन की उदासीनता को उजागर किया है, बल्कि पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisements