उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो आवारा कुत्तों पर चाकू से हमले किए गए जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है. कुत्तों पर हमले के बाद आरोपियों की पहचान के लिए PETA इंडिया ने 50,000 तक के इनाम की घोषणा की है.
PETA ने की इनाम की घोषणा
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन PETA इंडिया के अनुसार, पहली घटना गुरुवार रात हुई, जब एक कुत्ते पर चाकू से हमला किया गया. घायल कुत्ते का इलाज चल रहा है. दूसरी घटना शुक्रवार रात को हुई, जिसमें एक अन्य कुत्ते पर चाकू से हमला किया गया और उसकी मौत हो गई. दोनों मामलों में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ वेलकम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस उन्हें ढूंढने में जुटी हुई है.
PETA ने की अपील
PETA इंडिया के कॉर्डिनेटर सुनयना बसु ने कहा, ‘जो लोग जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं, वो अक्सर इंसानों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं. सभी की सुरक्षा के लिए, लोगों को इस मामले के बारे में जो कुछ भी पता है, उसे साझा करना चाहिए और पुलिस को ऐसी क्रूरता की सूचना देनी चाहिए.’
PETA ने यह भी कहा है कि जो कोई भी आरोपियों की पहचान कर पुलिस की जांच में मदद करेगा, उसे 50,000 तक का इनाम दिया जाएगा. PETA ने कहा कि पशु क्रूरता के दोषियों को इलाज और डॉक्टर के परामर्श की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के क्रूर कृत्य गहरे मानसिक बीमारियों का संकेत हो सकते हैं.