Vayam Bharat

डॉक्टर के चेंबर में कुत्ते को किया बंद, लापरवाही पर अस्पताल प्रशासन ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का जिला अस्पताल इन दिनों एक अनोखी घटना की वजह से चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अस्पताल को डॉक्टर चेंबर में एक कुत्ता बंद नजर आ रहा है. यह घटना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रही है. वहीं, स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

मामला जिला अस्पताल कैंपस का है. घटना तब हुई जब डॉक्टर का चेंबर खाली था और चेंबर में कुत्ता चला गया. इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने बाहर से ताला लगाकर चेंबर को बंद कर दिया. अंदर कुत्ता 24 घंटे तक बंद रहा. इसका वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन की आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ड्यूटी में तैनात कर्मचारी को लगा फटकार

लोगों का कहना है कि यह घटना अस्पताल की गंभीर लापरवाही को दिखाती है. मरीजों और बच्चों में डर का माहौल है, क्योंकि कुत्ता किसी को नुकसान पहुंचा सकता था. मामले की सूचना CMS को मिली, तो हड़कंप मच गया. CMS ने ड्यूटी में तैनात कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कुत्ते को ताला खोल बाहर कराया और मामले में जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है.

मामले में अस्पताल प्रशासन ने कही ये बात

CMS डॉक्टर एसडी त्रिपाठी ने बताया कि कल शाम को डॉक्टर केबिन में कुत्ता घुसा था. सूचना मिलते ही तत्काल उसे बाहर निकाला गया. स्वीपर की लापरवाही और ध्यान न देने के चलते ऐसा हुआ है. आगे से इस बात को ध्यान दिया जाएगा. मामले में जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements