Vayam Bharat

गोल्डन टेंपल में शीर्षासन योग करना पड़ा भारी, वडोदरा की फैशन डिजाइनर के खिलाफ शिकायत दर्ज

समग्र देश मे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा था. तब स्वर्ण मंदिर में योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वडोदरा के एक फैशन डिजाइनर ने स्वर्ण मंदिर में योग प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने शीर्षासन करते हुए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

अर्चना मकवाना, वडोदरा शहर की फैशन डिजाइनर 19 को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इसके बाद वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। जहां उन्होंने योग को बढ़ावा देने के लिए योग किया. इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है जिससे बड़ा विवाद हुआ और अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने इस पोस्ट की आलोचना की।

Advertisements