बालोद: शहर में रविवार को बड़ी घटना हुई. घर में रखा घरेलू सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई, जिससे 2 लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई.
घरेलू सिलेंडर में ब्लास्ट: शहर के वार्ड नंबर 3 की घटना है. यहां रहने वाले हरकू राम साहू के निवास में रविवार देर शाम को सिलेंडर में तेज ब्लास्ट हुआ. सिलेंडर में जोर के धमाके के बाद आग लग गई. आग लगने के बाद मकान मालिक हरकू राम और उनकी बहू झुलस गए. आग विकराल रूप लेते हुए आग में फैलने लगी. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई. इस दौरान आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की.
ब्लास्ट के बाद आग लगने से ससुर बहू झुलसे: सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया गया. जब तक फायर की टीम पहुंची तब तक आग काफी फैल चुकी थी. घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि आग दूसरे घरों तक नहीं पहुंची. घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
सिलेंडर ब्लास्ट की जांच जारी: वार्ड 3 में आग लगने और सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी व भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.