सीधी : जिले में एक ऐसा मामला निकलकर सामने आ रहा है जहां पति ने पत्नी की बेदम पिटाई कर दी जिसकी वजह से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में चल रहा है.
यह पूरा मामला सीधी जिले के कुकड़ीझर से निकलकर सामने आ रहा है जहां निता साकेत को उसके ही पति छोटे बिहारी साकेत के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
महिला के सिर, चेहरे पर एवं एक आंख में चोट आई है और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
इस मामले को लेकर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज किया गया है और कोतवाली थाने में जांच के लिए भेजा गया है.