जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर के रामताल गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला को उसके ही दबंग देवर ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उस पर बिजली चोरी करने और पड़ोसियों को अवैध रूप से बिजली मुहैया कराने का भी आरोप है. पीड़िता कैलाशी देवी ने इस संबंध में जसवंतनगर पुलिस में एक विस्तृत प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
कैलाशी देवी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनका देवर विवेक लंबे समय से उनके घर के विद्युत कनेक्शन से अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहा है. वह इस चोरी की बिजली को अपने पड़ोसियों को भी दे रहा था. जब कैलाशी देवी ने इस अवैध गतिविधि का विरोध किया, तो विवेक आग बबूला हो गया. उसने न केवल कैलाशी देवी के साथ भद्दी गालियाँ दीं, बल्कि उन पर शारीरिक हमला भी किया.
शिकायत के अनुसार, विवेक ने कैलाशी देवी के घर में जबरन घुसकर लाठियों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कैलाशी देवी को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वे काफी घायल हो गई हैं। यह घटना बताती है कि पारिवारिक रिश्तों में किस तरह से दबंगई और आपराधिक प्रवृत्ति हावी हो रही है। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि आरोपी ने कैलाशी देवी के मासूम 5 वर्षीय बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। यह धमकी न केवल पीड़िता, बल्कि पूरे परिवार के लिए भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है.
कैलाशी देवी ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में आरोपी विवेक के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.