Vayam Bharat

डॉन छोटा राजन को उम्रकैद की सजा, किस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला?

मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने डॉन छोटा राजन को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मुंबई के जया शेट्टी हत्याकांड में छोटा राजन को सजा सुनाई गई है. साल 2001 में जया शेट्टी पर मुंबई के ग्रांट रोड पर छोटा राजन के गुर्गों ने फायरिंग की थी. जया शेट्टी से छोटा राजन ने फिरौती की मांग की थी, लेकिन उसे फिरौती नहीं दी गई. इसके बाद छोटा राजन ने जया शेट्टी पर फायरिंग करवाई.

Advertisement

अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद भारत निर्वासित होने के बाद छोटा राजन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. जया शेट्टी की बात करें तो वह मध्य मुंबई के गामदेवी में गोल्डन क्राउन होटल की मालिक थीं. उन्हें छोटा राजन गिरोह से रंगदारी के लिए फोन आ रहे थे. 4 मई 2001 को उनके होटल के अंदर छोटा राजन गिरोह के दो सदस्यों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. धमकियों के चलते महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी. हालांकि, हत्या से दो महीने पहले ही उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी.

कौन है छोटा राजन?

छोटा राजन वर्तमान में जेल में बंद है. उसे पहली बार बाली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था और 2015 में उसे भारत लाया गया था. वर्तमान में वह तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद है, जिसे उच्च सुरक्षा वाला सेल भी माना जाता है. कभी दाऊद का करीबी सहयोगी माना जाने वाला छोटा राजन ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद दाऊद से नाता तोड़ लिया था. इस दरार के कारण दोनों गुटों के बीच लगातार हिंसक झड़पें हुईं.

सालों तक कानूनी एजेंसियों के चंगुल से भागने के बाद, 2015 में आखिरकार छोटा राजन को हिरासत में लिया गया. उसकी गिरफ्तारी एक ऐसे व्हाट्सएप कॉल के बाद हुई, जिसमें अनजाने में उसकी लोकेशन का पता चल गया था. छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है. राजन का जन्म 13 जनवरी 1960 को हुआ था.

Advertisements