Vayam Bharat

‘मुझे ढूंढना मत, 20 दिन में सब लौटा दूंगा…’, ड्राइवर ने मालिक के घर की चोरी, फिर WhatsApp पर भेजा मैसेज

मध्य प्रदेश के भोपाल में चोर ने अपने ही मालिक के घर में चोरी की. फिर खुद ही मैसेज करके उन्हें इसकी जानकारी भी दी. मैसेज करके लिखा- परेशान मत होना, 20 दिन बाद मैं सब कुछ लौटा दूंगा. चोर ने शनिवार रात को शाहपुरा क्षेत्र के बंगला नंबर B-165 में वारदात को अंजाम दिया. पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ) कपिल त्यागी के घर में उसने चोरी की. कुछ दिन पहले ही उसे ड्राइवर की जॉब पर अधिकारी के बेटे ने रखा था. लेकिन वो नहीं जानते थे कि ड्राइवर एक न एक दिन उन्ही के घर में डाका डालेगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एसडीओ कपिल त्यागी पत्नी के साथ अपनी बेटी के यहां अमेरिका गए हुए हैं. उनका कॉन्ट्रेक्टर बेटा चिरायु त्यागी इंदौर गया हुआ है. घर में अधिकारी की बुजुर्ग मां अकेली थीं. ड्राइवर को उनकी देखरेख की जिम्मेदारी दी थी. पुलिस ने बताया कि अधिकारी के बेटे चिरायु ने दो महीने पहले ही दीपक यादव (ड्राइवर) नाम के युवक को काम पर रखा है. दीपक शनिवार को चिरायु की दादी को फीजियोथेरैपी के लिए कार से लेकर गया. क्लिनिक पर उन्हें छोड़ने के बाद घर लौट आया.

उसने पहले ही मौका पाकर दादी के बैग से घर की चाबी निकाल ली. घर का दूसरा नौकर उस वक्त किसी काम से घर से बाहर गया था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने पूरे घर की तलाशी ली और कैश समेत अन्य सामान चुरा लिए. चोरी करने के बाद फिर दादी को लेने गया. उन्हें घर छोड़ने के बाद फरार हो गया.

क्या भेजा आरोपी ने मैसेज?

वारदात के बाद आरोपी ने शनिवार की रात को चिरायु को वॉट्सऐप पर मैसेज किया. इसमें उसने लिखा कि मैंने घर से 50-60 हजार रुपए कैश निकाल लिए हैं. परेशान मत होना, 20 दिन बाद यह रकम को लौटा दूंगा. चिरायु ने उससे पूछा- और क्या चुराया है तुमने? दीपक ने रिप्लाई दिया- कुछ गहने भी चुराए हैं.

सीहोर की लोकेशन मिली

चिरायु ने कॉल पर दोस्त अमित थरानी को सूचना दी. अमित ने पुलिस को मामले की सूचना दी और चिरायु रात पौने दो बजे घर पहुंचे. उनकी मौजूदगी में पुलिस ने कार्रवाई की. रात करीब ढाई बजे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ड्राइवर दीपक की लास्ट लोकेशन सीहोर में ट्रेस की गई है. उसकी तलाश की जा रही है. क्या और कितना सामान चोरी गया है, इसकी लिस्ट फरियादी की ओर से फिलहाल पुलिस को नहीं सौंपी गई है.

इंस्टाग्राम रील का शौकीन चोर

आरोपी इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक भी रखता है. उसने इंस्टाग्राम पर कई रील अपलोड कर रखी हैं. ज्यादातर में वह ग्रुप के साथ मौजूद है. कई रील में वह पिस्टल और कट्टे का भी प्रदर्शन कर रहा है. एक रील में वह तलवार से केक काटता भी दख रहा है.

Advertisements