डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद कई रिकॉर्ड टूट गए हैं. उन्होंने इनडोर समारोह में शपथ ग्रहण की जो कि अमेरिकी इतिहास में दूसरी बार हुआ. ये फैसला कड़ाके की ठंड के बाद लिया गया. अमेरिका में कड़ाके की ठंड के बावजूद उनके समर्थक वाशिंगटन डीसी पहुंचे, जहां वह ट्रंप के समर्थन में आतिशबाजी कर रहे हैं. इस कड़ाके की ठंड में भी उनके लिए माहौल बना रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा से एक स्पेशल विमान के जरिए परिवार समेत वॉशिंगटन पहुंचे थे. उनकी इस फ्लाइट को स्पेशल एयर मिशन-47 का नाम दिया गया था, क्योंकि वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं. इसी वजह से उनकी फ्लाइट को मिशन-47 नाम दिया गया था.
131 साल बाद हुआ ऐसा
अमेरिका की राजनीति में व्हाइट हाउस छोड़ने के 4 साल बाद वापसी करना पाना लगभाग असंभव माना जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस नामुमकिन लक्ष्य को मुमकिन बनाकर इतिहास रच दिया है. ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दोबारा शपथ ग्रहण कर पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ग्रोवर क्लीवलैंड पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस से 4 साल बाहर होने के बाद जोरदार वापसी का 131 साल पहले रिकॉर्ड बनाया था. ग्रोवर क्लीवलैंड 1885 से 1889 और 1893-1897 तक अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे. उनके बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी की है.
40 साल बाद हुआ इनडोर शपथ ग्रहण
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के बाहर खुली जगह के बजाए अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में आयोजित किया गया. ये फैसला कड़ाके की ठंड के चलते लिया गया है. ट्रंप से पहले साल 1985 में रोनाल्ड रीगन ने भी पद की शपथ इनडोर समारोह में ली थी. उस वक्त भी खराब मौसम की वजह से ये फैसला लिया गया था. इस तरह अमेरिकी इतिहास में 40 साल बाद राष्ट्रपति संसद के अंदर शपथ ग्रहण करेगा.