Robot Dog in Donald Trump Security: अमेरिका में प्रेसिडेंट चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप अगले साल राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. 2025 में उनकी ताजपोशी होगी. ट्रंप की सुरक्षा को लेकर अब खास इंतजाम किए गए हैं. प्रेसिडेंशियल इलेक्शन कैंपेन के दौरान उनपर कई बार हमले हो चुके हैं, और अब जब वह चुनाव जीत चुके हैं, तो यूएस सीक्रेट सर्विस ने उनकी सुरक्षा को और भी पुख्ता किया है. सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप की सिक्योरिटी में एक नए मेहमान को शामिल किया है. यह एक रोबोटिक डॉग है, जो ट्रंप की हिफाजत का जिम्मा उठाएगा.
2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पर्सनल सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सिक्योरिटी में सबसे नया सदस्य एक ‘रोबोट डॉग‘ है. इस हाई-टेक कुत्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है, जिसमें इसे टहलते हुए देखा जा सकता है.
टहलता दिखा ‘रोबोटिक डॉग’
वीडियो में दावा किया गया कि ट्रंप की सिक्योरिटी में तैनात रोबोटिक डॉग, फ्लोरिडा के पाम बीच में उनके मार-ए-लागो एस्टेट में गश्त कर रहा है. इसे हाल ही में एस्टेट के लॉन में आराम से टहलते हुए देखा गया, जिस पर एक साफ वार्निंग ‘पालतू जानवर न पालें’ का बोर्ड लगा था.
जानलेवा हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा
ट्रंप के सिक्योरिटी अरेजमेंट में मॉडर्न टेक्नोलॉजी को शामिल करने का कदम उनके चुनाव अभियान के दौरान हुए हमले के बाद उठाया गया. चुनाव के समय कथित तौर पर उनकी दो बार हत्या करने की कोशिश की गई.
NEW: Donald Trump has reportedly beefed up his security detail at Mar-a-Lago and now has a robotic dog patrolling the property.
A large warning sign on the side of the robotic dog reads: " Do Not Pet"
The robot dog was made by Boston Dynamics and is equipped with… pic.twitter.com/qLktzbf3m3
— Collin Rugg (@CollinRugg) November 8, 2024
इन घटनाओं ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे की घंटी बजा दी है. ट्रंप की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार यूएस सीक्रेट सर्विस ने कंफर्म किया कि रोबोटिक डॉग, ट्रंप की सिक्योरिटी के लिए उनकी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है.
रोबोटिक डॉग की खासियत
इस रोबोटिक डॉग को बोस्टन डायनेमिक्स नामक कंपनी ने बनाया है. इसमें मॉडर्न सेंसर और टेक्नोलॉजी के साथ एक रिमोट-कंट्रोल सर्विलांस यूनिट है, जिससे इसकी निगरानी की जाती है.
हालांकि सीक्रेट सर्विस ने इसका खुलासा नहीं किया कि रोबोटिक डॉग में क्या खूबियां हैं, और ये क्या कर सकता है. यह साफ है कि रोबोटिक डॉग को इसकी सर्विलांस और सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी और सिक्योरिटी ऑपरेशंस के लिए डिजाइन किया गया है.