अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी बिजनेसमैन और सोशल मीडिया साइट X के मालिक एलन मस्क को इंटरव्यू दे रहे हैं. भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार सुबह 5:30 बजे प्रसारित होना था लेकिन टेक्निकल दिक़्क़त के कारण इसमें समय लग गया. इंटरव्यू से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को X पर वापसी की और कई पोस्ट भी किए. बता दें कि X पर डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी से उनके राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन को मजबूती मिल सकती है.
एलन मस्क को 6 जनवरी 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा के चलते बैन कर दिया गया था. इसके बाद मस्क ट्विटर से इन-ऐक्टिव हो गए थे. लेकिन 2022 में जब मस्क ने ट्विटर ख़रीदा तो उन्होंने ट्रंप के अकाउंट से बैन हटा दिया था. हालांकि, ट्रंप ने इस साइट पर वापसी नहीं की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यहां देखें लाइव
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 12, 2024