अमेरिका में कल राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में जहां एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए किस्मत आजमाने जा रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस चुनाव जीतकर पहली अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने की तैयारी कर रही हैं. लेकिन चुनाव से पहले ट्रंप ने देश के मौजूदा वोटिंग सिस्टम को लेकर नाराजगी जाहिर की है और वोटिंग के लिए पहचान पत्र को अनिवार्य करने पर जोर दिया है.
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि चुनावों के लिए पहचान पत्र (Voter ID) को अनिवार्य रूप से लागू करना चाहिए. लेकिन डेमोक्रेट्स वोटर आईडी कार्ड का विरोध कर रहे हैं ताकि ये लोग चुनाव में धांधली कर सकें.
ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि हमारे पास वोटिंग के लिए पहचान पत्र क्यों नहीं हो सकता? सिर्फ एक कारण से वोटर आईडी कार्ड को लागू करने से डेमोक्रेट्स बच रहे हैं और वो कारण है धांधली. लेकिन इससे भी अधिक शर्मिंदगी की बात है कि कोई इसके बारे में बात भी नहीं करता. सिर्फ मैं इसके बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि हर कोई इसके बारे में बात करने से कतरा रहा है. डेमोक्रेट्स उल्टा चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर आपको जेल में डालना चाहते हैं. लेकिन उन लोगों को जेल में डालना चाहिए, जो चुनाव में धांधली करते हैं.
🚨TRUMP ON VOTER FRAUD AND VOTER ID:
"In Lancaster they found 2600 ballots all done by the same exact hand. The same pen, the same penmanship, the same everything. Then they try to say this is a conspiracy theory. The whole world watches this. Even third world countries say they… pic.twitter.com/DgQ8vYaEWe
— Autism Capital 🧩 (@AutismCapital) November 3, 2024
ट्रंप ने पूरी तरह से बैलेट पेपर सिस्टम की ओर लौटने पर जोर देते हुए कहा कि बैलेट पेपर बेहतरीन काम कर रहा है. लेकिन वोटिंग के लिए पहचान पत्र को अनिवार्य कर देना चाहिए ताकि किसी भी तरह की धांधली से बचा जा सके. साथ ही रात नौ बजे तक मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जानी चाहिए. अब चुनाव में हफ्तों का समय लगता है. आप कल्पना कर सकते हैं? इतना भारी-भरकम पैसा मशीनों पर खर्च होता है लेकिन इसके बावजूद भी ये कहते हैं कि चुनावी नतीजों में अभी और 12 दिन का समय लगेगा. चुनाव मंगलवार रात नौ बजे, दस बजे या 11 बजे तक हो जाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया में एक बिल पारित हुआ है, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई अधिकारी या सरकारी पद पर काबिज कोई भी शख्स आपसे आपका पहचान पत्र मांगता है तो यह अपराध के दायरे में आता है. वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे धांधली करना चाहते हैं. पूरी दुनिया हम पर हंस रही है इसलिए बेहतर है कि हम एक बेहतर सिस्टम को अपनाएं.
ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक भष्ट महिला है. मैं एक भ्रष्ट शख्स के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं. मैं डेमोक्रेटिक पार्टी नाम की भ्रष्ट मशीन के खिलाफ चुनावी मैदान में हूं. यह पूरी तरह से भ्रष्ट पार्टी है.