पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह अगले हफ्ते अमेरिका की यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने मिशिगन में एक कैंपेन कार्यक्रम में भारत के साथ अमेरिकी व्यापार के बारे में बोलते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात करने की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि दोनों नेता कहां मिलेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में शमिल लेने के लिए 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे.
BREAKING: Trump just announced that the Prime Minister of India Narendra Modi is travelling to the United States to meet him next week
The world is starting to recognize Trump as America's next President
"He happens to be coming to meet me next week. And Modi, he's fantastic." pic.twitter.com/FOFMEfaCBa
— George (@BehizyTweets) September 17, 2024
विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में चौथे ‘क्वाड लीडर्स समिट’ की मेजबानी करेंगे. मोदी और बाइडेन के अलावा इसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे.
इन मौकेों पर हुई ट्रम्प और पीएम मोदी की मुलाकात
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान हुई थी. पीएम मोदी ने इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने वाला पार्थ ब्रेकिंग मूवमेंट बताया था.
2019 में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने जापान के ओसाका में ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. इससे पहले दोनों नेताओं ने साल 2017 में आसियान शिखर सम्मेलन के मौके पर मनीला में मुलाकात की थी.