TikTok App Ban Delaying: डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयनुसार सोमवार की रात को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. पद संभालते ही उन्होंने कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है और उनमें से एक फैसला TikTok को लेकर लिया. TikTok App को बैन से राहत देते हुए 75 दिन का समय दिया. TikTok, एक चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है.
ट्रंप ने एक एग्जूक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए और TikTok को 75 दिन का समय दिया है. इस समयसीमा के दौरान ट्रंप एक ऐसे प्रस्ताव को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसकी मदद से वे ना सिर्फ इस प्लेटफॉर्म को प्रतिबंध से बचाएंगे, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी करेंगे. बताते चलें कि भारत में TikTok पहले से बैन है.
डोनाल्ड ट्रंप ने एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में कहा
डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा साइन किए गए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में कहा, मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिनों तक लिए अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न करें ताकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने का अवसर मिल सके. ऐसे में Tiktok प्लेटफॉर्म को अचानक बंद होने से बचाने के लिए के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी की जा सके.
बीते साल अप्रैल में लिया था TikTok का फैसला
पिछले साल अप्रैल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक विधेयक पर साइन किए थे. इस बिल को सदन और सीनेट में व्यापक द्विदलीय बहुमत द्वारा पारित किया गया. इस बिल में TikTok की मूल कंपनी Bytedance को ऐप से अलग होने या अमेरिकी ऐप स्टोर से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया गया था. इस आदेश के मुताबिक, 19 जनवरी इस ऐप के लिए लास्ट दिन था.
TikTok रविवार को हो गया था ऑफलाइन
19 जनवरी से एक दिन पहले यानी 18 जनवरी को TikTok ऐप ऑफलाइन हो गया था. इसके बाद यूजर्स को ऐप ओपेन करने के लिए ऑफलाइन का मैसेज नजर आने लगा. इस मैसेज को बहुत से यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना शुरू किया. इसके बाद सर्विस दोबारा रिस्टोर हो गईं और फिर ट्रंप ने डेडलाइन को एक्सटेंड करने का वादा किया. अब आखिरकार उन्होंने 75 दिन के समय ऐलान कर दिया है.