डोंगरगढ़: कृषि विभाग ने वर्मा ट्रेडर्स नागतरई में मारा छापा, नोटिस जारी

Chhattisgarh: जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक में फिर एक बार खाद की कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आया है, विगत कई महीनो से डोंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार खाद की कालाबाजारी करने की शिकायत कृषि विभाग को की जा रही है बावजूद इसके बिना जिले के उच्च अधिकारियों के पहुंचे स्थानीय अधिकारी हमेशा कार्यवाही करने से बचते नजर आते हैं, ताजा मामला भी इससे अछूता नहीं है जब डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम नागतराई में अवैध खाद भंडारण की शिकायत राजनांदगांव कृषि विभाग के एसडीओ से की गई तब जा कर कृषि विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने की जहमत उठाई है.

ग्राम नागतराई में वर्मा ट्रेडर्स के यहां छापे मार कार्यवाही करते हुए 22 बोरी यूरिया 18 बोरी डीएपी सात बोरी कैल्शियम सल्फेट की जपती पंचनामा बनाकर कृषि विभाग ने संबंधित मालिक भूपेश कुमार वर्मा उर्फ सज्जन वर्मा को नोटिस जारी किया है, हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं जब इस वर्मा ट्रेडर्स में छापेमार की कार्यवाही की गई हो इसके पहले भी डोंगरगढ़ एसडीएम के द्वारा अवैध धन भंडारण के मामले को लेकर कुछ महीने पहले उक्त वर्मा ट्रेडर्स में प्रशासन के द्वारा छापे मार कार्यवाही की गई थी.

हालांकि आने वाले समय में ही यह पता चल पाएगा कि पूरे मामले में आखिर कृषि विभाग और प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर कार्यवाही के नाम पर महज नोटिस जारी कर विभाग के द्वारा खानापूर्ति महज कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement