राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ के स्थानीय बधियाटोला में स्थित सेंट पेलोटी स्कूल में काम कर रहे कर्मचारी की करेंट लगने से मौत का मामला प्रकाश में आया है.प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक लेख सिंह ठाकुर पिता घनश्याम ठाकुर उम्र 42 वर्ष जो कि कालकापारा निवासी बताया जा रहा है.
Advertisement
वही पूरे मामले में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सेंट पेलोटी स्कूल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था मृतक का नाम लेख सिंह ठाकुर की करेंट लगने से मौत की जानकारी डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त हुई है. मृतक का पोस्ट मॉर्टम आज कराया जाएगा.
वही पूरी घटना के बाद मृतक के परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और परिवार के साथ साथ ही मोहल्ले में शोक की लहर देखने को मिल रही है.
Advertisements