Vayam Bharat

डोंगरगढ़: नवरात्रि से पहले पुराने अंडर ब्रिज को खोलने की मांग तेज

राजनांदगांव :  आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र पर्व को लेकर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में भी प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है. जहा पिछले दिनों जिला कलेक्टर और एसपी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई थी. तो वही आज डोंगरगढ़ पुलिस थाना में नवरात्र पर्व को लेकर एसडीएम, एसडीओपी की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक संपन्न हुई….

Advertisement

आगामी क्वांर नवरात्र पर्व को लेकर थाना डोंगरगढ़ में शांति समिती की बैठक रखी गई थी बैठक में एसडीएम मनोज मरकाम, एसडीओपी आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के उपस्थिति में प्रारंभ हुआ बैठक में नवरात्र पर्व में माता के दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों के सुविधाओं और असुविधाओं के विषय में चर्चा किया गया.

बैठक में मुख्य चर्चा का विषय कालकापारा स्थित पुराना अंडर ब्रिज रहा जो लम्बे समय से बंद होने के कारण शहर के नागरिकों को आवागमन में समस्या होने के साथ साथ ही उस क्षेत्र के व्यापारीयो को भी अंडर ब्रिज बंद होने के कारण समस्या हो रही हैं.

अंडर ब्रिज चालू करने को लेकर प्रशासन और नागरिकों बीच चर्चा हुई जिसपर चीफ स्टेशन मैनेजर ने बताया की अंडर ब्रिज खोलने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है अब उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतजार है .

बैठक में प्रशासन के आला अधिकारी समेत स्टेशन मास्टर, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शहर के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण और गणमान्यजानो की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

 

Senior crime reporter

Shashank Upadhyay

Advertisements