डोंगरगढ़ ।धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध डोंगरगढ़ शहर जहा पिछले लंबे समय से बढ़ते आपराधिक मामलों ने पुलिस के साथ साथ ही शहर वासियों को भी परेशान कर रखा है जहा इन अधिकांश मामलों में युवाओं के संलिप्त होने की जानकारी निकल कर सामने आती रही है…. हद तो तब हो जाती है जब इन अधिकांश मामलों में युवाओं के नशे के आदी होने की जानकारी निकल कर सामने आती हैं
वो भी कोई ऐसा वैसा नशा नहीं गोली और इंजेक्शन जैसे नशे का मामला सुनाई देने से मानो शहर में यह लगातार चिंतनीय विषय बन चुका है…. क्या आम और क्या खास वर्ग कई रशुखदार प्रतिष्ठित परिवार के बच्चे इनकी जद में आ चुके हैं…. वहीं जानकारों की माने तो डोंगरगढ़ क्षेत्र में आज तक इस नशीली गोली और इंजेक्शन के गिरोह पर कभी कोई कार्यवाही भी नहीं देखने को मिली …. परन्तु अब सीएम विष्णु देव साय से मिली एसपी को फटकार ने मानो पुलिस को नई संजीवनी बूटी दे दी हो ऐसा इसलिए क्योंकि जो इतने वर्षों में नहीं हो सका वह अब पुलिस ने डोंगरगढ़ में कर दिखाया और नशीली गोली अल्प्राजोलम और सोजॉक्स की 150 नग गोलियां जप्त की है…. साथ में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, आरोपी चन्द्र भान गौतम स्थानीय रजा नगर का निवासी है…. हालांकि यह इस नशे के व्यापार का एक छोटा सा गुर्गा ही माना जा रहा है जानकार तो इस मामले में सफेद पोश लोगो के संरक्षण की बात भी करते हैं बहरहाल पुलिस ने दावा किया है कि इस नशे कि आगे की कड़ी को भी जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा ।
सीनियर क्राईम जर्नलिस्ट
शशांक उपाध्याय