डोंगरगढ़ : आपसी विवाद में पति ने पत्नी को ईंट से मार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलकसा में बीते 15 फरवरी को एक महिला की उसके घर में ही हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. प्रार्थी अजय बग्गा ने डोंगरगढ़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भाभी अमरजीत और इंद्रजीत बग्गा रोज सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच उठ जाते हैं.

Advertisement

लेकिन 15 फरवरी की सुबह लगभग 6:30 बजे तक नहीं उठे थे दरवाजा अंदर से बंद था, जब प्रार्थी ने दरवाजे को जोर-जोर से खटखटाया और आवाज दिया तब थोड़ी देर बाद उसका भाई इंद्रजीत दरवाजा खोला तो देखा कि उसके चेहरे में खून लगा था और हाथ पैर में काटने का निशान था और प्रार्थी के कुछ बोलने के पहले ही अमृत का के पति ने उससे कहा कि तेरी भाभी को ईंट से मार दिया हूं.

तब प्रार्थी और उसका परिवार घर के अंदर जाकर देखा तो प्रार्थी के बड़े भाई के द्वारा उसकी भाभी अमरजीत बग्गा के सर ,चेहरे, नाक, मुंह में ईट से मार मार कर हत्या कर दिया गया था और उसका भाई इस पलंग में जाकर सो गया था. उक्त शिकायत पर डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत बग्गा को गिरफ्तार बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Advertisements