डोंगरगढ़: निर्भय लिल्हारे साइकिल से निकले प्रयागराज की यात्रा पर, जानिए कौन है निर्भय लिल्हारे…

छत्तीसगढ़ में मां गंगा को लेकर धार्मिक आस्था बड़ी प्रबल है डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करेला निवासी निर्भय लिल्हारे अपने एक साथी भेदुराम मंडावी के साथ प्रयागराज तीर्थ में लगे महाकुंभ में स्नान करने साइकिल से जा पहुंचे.

Advertisement

गत 25 जनवरी को अपने ग्राम करेला से साइकिल पर निकले इन दोनों युवकों ने 5 दिनों में अपनी यात्रा पूरी की और 30 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रयागराज जा पहुंचे. एक सप्ताह तक प्रयागराज में रुककर प्रतिदिन त्रिवेणी संगम में स्नान किया. विश्व कल्याण राष्ट्र उत्थान का मन में संकल्प लेकर साइकिल से प्रयागराज पहुंचे इन युवाओं ने संपूर्ण विश्व के स्वस्थ जीवन एवं समृद्धि की कामना भी की. निर्भय लिल्हारे ने बताया कि वाकई यह धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने का एक बड़ा संगम है जहां भारतवर्ष से ही संपूर्ण विश्व से लोग पहुंच रहे हैं ना कोई जात-पात है ना कोई धर्म है बस सनातन का बोलबाला है लोग अपने जाति धर्म को छोड़कर मां गंगा यमुना सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर अपने आप को अपने जीवन को कृतार्थ अनुभव कर रहे हैं। इससे बड़ा और क्या अनुष्ठान होगा जहां साधु संत भी लोगों की सेवाओं में लगे हैं जगह-जगह भंडारे निशुल्क आवास भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रकल्प भी चल रहे हैं.

निर्भय लिल्हारे पतंजलि योग समिति से जुड़े हैं उन्हें बाबा रामदेव जी के साथ रहने का सौभाग्य भी मिला है. उन्होंने इस यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि, जहां छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थान को देखने अलग-अलग स्थान के लोगों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वही विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर वहां की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी हासिल की.

उन्होंने कहा कि, हमारी भारतीय संस्कृति बहुत समृद्धशाली है वसुदेव कुटुंबकम की संस्कृति से वे रूबरू हुए. सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए वे पुनः साइकिल से ही छत्तीसगढ़ के लिए वापस निकल गए घर पहुंचने पर उनका ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया. इस तरह का संकल्प लेकर जाने वाले क्षेत्र के पहले युवा हैं.

Advertisements