डोंगरगढ़: साइबर अपराधों में लिप्त 4 म्यूल खाता धारकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , मास्टर माइंड की तलाश में पुलिस

राजनांदगांव : जिले में लगातार साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के साथ-साथ ही अपराध में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही देखने को मिल रही है. इसी क्रम में मिशन साइबर सुरक्षा के तहत डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध स्रोत से प्राप्त रकम को अर्जित करने के लिए अपना व किसी अन्य का बैंक खाता एटीएम, रजिस्टर्ड सिम, चेक बुक को दूसरे को बेचना किराए व कमिश्न पर देने वालों के खिलाफ जांच और कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement

जिसके तहत दो अलग-अलग प्रकरण में म्यूल खाता धारक चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पकड़े गए आरोपी पुष्पदीप भाटिया (डोंगरगढ़), मिहिर देवांगन (डोंगरगढ़), खेमेंद्र साहू (एल बी नगर) और योगेन्द्र यादव (डोंगरगढ़) है जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 411,413,414 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

आरोपियों के द्वारा किसके माध्यम से उक्त अकाउंट खुलवाया गया और किसके माध्यम से उक्त अकाउंट में सप्लाई की गई इसकी जांच में अब पुलिस जुटी हुई है.

 

Advertisements