राजनांदगांव : जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी का मंदिर जहां इस नवरात्र पर्व के दौरान प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से माता के भक्त अपनी अर्जी लगाने पहुंचते हैं जहां श्रद्धालुओं को सेवा देने के लिए जिला प्रशासन मंदिर ट्रस्ट के साथ-साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहता है.
वही नवरात्र में सप्तमी के दौरान माता के दरबार में दृष्टि बाधित भक्ति माता के दर्शन करने पहुंचे थे.प्राप्त जानकारी अनुसार दृष्टिहीन प्रकाश सोनकर और माहेश्वरी बघेल राजनांदगांव के निवासी हैं जो माता के दरबार में पहुंचे थे जिन्हें ड्यूटी में तैनात पुलिस बल द्वारा मानवता का परिचय देते हुए रुपए के माध्यम से ऊपर पहाड़ों पर स्थित माता के मंदिर तक ले जाया गया और साथ ही दर्शन के बाद प्रांगण में लगे मेले में घूमकर वापस ट्रेन में बैठा दिया गया.
पुलिस के द्वारा किए गए इस मानवीय पल को अब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सराहा है और ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि सेवा परमो धर्म नवरात्र के पावन अवसर पर डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के प्रति सुरक्षा और सेवा भाव के साथ राजनांदगांव पुलिस के जवान अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं आस्था के साथ मंदिर पहुंचे दो दृष्टि बाधित श्रद्धालुओं को पुलिस के जवानों ने सेवा भाव से माता रानी के दर्शन कराए.