Vayam Bharat

गणेश विसर्जन पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने डोंगरगढ़ पुलिस एक्शन मोड़ में, शराब कोचियों पर कसा शिकंजा, सूखा नशा अब भी गिरफ्त से बाहर

छत्तीसगढ़ देश भर में भगवान गणेश का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ की वर्षों पुरानी परंपरा गणेश विसर्जन जिसमें समितियों के द्वारा झांकी भी निकाली जाती हैं…. वहीं इस गणेश विसर्जन पर्व के मद्देनजर डोंगरगढ़ पुलिस अब एक्शन मोड़ में है और लगातार शहर के साथ साथ ही आस पास के क्षेत्रों से असामजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है…. जिसके तहत 10 आदतन शराब कोचियों के खिलाफ धारा 170, 126 ,135 बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है…. इनमे ईश्वर टेंभुरकर, राजू साहू, बबलू साहू, तामरज कुमार, बारेलाल, जाकिर खान, जितेंद्र ठाकुर, रोहित नेताम, अवेक चौरसिया के नाम शामिल हैं…. वहीं इसी क्रम में ग्राम मुरमुंदा के पास अवैध शराब की बिक्री करते पुलिस ने आरोपी अमरदीप सिंह को भी पकड़ा है जिसके विरुद्ध धारा 34/2 के तहत कार्यवाही की गई है…. आपको बता दें कि सीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई एसपी कलेक्टर सबमिट में धर्म नगरी में अवैध नशाखोरी की बिक्री को लेकर सीएम ने नाराजगी जाहिर की थी जिसके बाद से ही यह ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिल रही है परन्तु प्रश्न यह है कि नशे में केवल शराब नहीं बल्कि क्राइम को बढ़ावा देने में गांजा और नशे कि गोलियों का बड़ा योगदान है जो शहर के युवा पीढ़ी को खास तौर पर संभ्रांत परिवार के बच्चो को नशेड़ी बना रहा है, तो इन के तस्करों पर आखिर कब तक कार्यवाही की जाती है यह समय के गर्भ में छुपा है

Advertisement

 

सीनियर जर्नलिस्ट

 शशांक उपाध्याय

Advertisements