डोंगरगढ़ रोपवे हादसा: मां बम्लेश्वरी समिति पर FIR, कंपनी और बिजली विभाग में आरोप-प्रत्यारोप…

राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर के रोपवे हादसे मामले में मां बम्लेश्वरी रोपवे संचालन समिति पर एफआईआर दर्ज की गई है। समिति पर डोंगरगढ़ थाने में एफआईआर भाजपा की ओर से की गई है। वहीं, रोपवे संचालक कंपनी ने हादसे की वजह फ्लक्चुएशन को बताते हुए बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत की है।

Advertisement

इधर, बिजली विभाग ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कंपनी के खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। जिला कलेक्टर ने रोपवे हादसे की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। जो 7 दिन में जांच के बाद रिपोर्ट पेश करेगी।

रोपवे ट्रॉली पलटी, भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल

बतादें कि शुक्रवार को पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचते थे। पैकरा मंदिर में दर्शन के लिए रोपवे ट्रॉली से पहुंचे। उनके साथ ट्रॉली में भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहित कुल छह लोग सवार थे।

जब सभी माता के दर्शन कर लौट रहे थे कि तभी ट्रॉली अचानक नीचे स्टेशन पर टूटकर पलट गई। इस हादसे में भाजपा महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

बिजली विभाग और रोपवे संचालन कंपनी का एक-दूसरे पर आरोप

हादसे के बाद राजनांदगांव के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह ने कहा, ये बड़ी लापरवाही हुई है, इसलिए संगठन के निर्देश पर हमने रोपवे संचालन समिति पर एफआईआर कराई है। उन्होंने इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं, रोपवे संचालक कंपनी दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड के साइट इंचार्ज धर्मेंद्र ठाकुर ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे की वजह “बिजली में उतार-चढ़ाव (फ्लक्चुएशन)” को बताया।

इसके जवाब में बिजली विभाग ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया और कंपनी के खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज कराई है। बिजली विभाग डोंगरगढ़ के इंजीनियर एनके साहू ने बताया कि रोपवे की सप्लाई डोंगरगढ़ सब स्टेशन से है। हादसे के दौरान कोई भी फ्लक्चुएशन नहीं हुआ। उन्होंने कहा, रोपवे के कनेक्शन के लिए कंपनी ने 125 केवीए का उच्च दाब कनेक्शन ले रखा है। इसमें टांसफार्मर उपभोक्ता की ओर से लगवाया जाता है। साथ ही उसका मेंटनेंस भी उनके द्वारा ही किया जाता है।

जिला प्रशासन ने बनाई जांच समिति

इध्जर, जिले के कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति सात दिनों में घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी। समिति में सीएसपीडीसीएल डोंगरगढ़ के कार्यपालन अभियंता एनके साहू, लोक निर्माण विभाग दुर्ग के आरएल गायकवाड़ और पंचराम ठाकुर को शामिल किया गया है।

पूर्व मंत्री की योजना भी प्रभावित

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा डोंगरगढ़ दौरे पर कुंदरगढ़ मंदिर में रोपवे स्थापित करने की योजना को लेकर आए थे। इसी सिलसिले में वे डोंगरगढ़ के रोपवे संचालन को समझने पहुंचे थे। लेकिन वापसी के दौरान यह हादसा हो गया। उनके साथ बैठक में मौजूद अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।

 

Advertisements