डोंगरगढ़: शहनाज़ के भजनों पर झूम उठे शिव भक्त…

Chhattisgrh: डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर जिसका संचालन ट्रस्ट समिति द्वारा किया जाता है, वहीं शिवरात्रि के पुण्य अवसर पर मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पर्व महोत्सव के दूसरे दिन मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर के डोंगरगढ़ की विमले मैया, शंकर चौरा रे महामाई कर रही सोलह रे श्रृंगार, ये भगवा रंग सहित सभी भजनों पर दर्शक झूम उठे.

सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर को देखने और सुनने कार्यक्रम स्थल में हजारों की संख्या में जन समुदाय उमड़ पड़ा. भजन गायिका शहनाज़ अख्तर ने ऐसा शमा बांधा कि, पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रारंभ से अंत तक मेला ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा रहा.

इस दौरान ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों एवं ट्रस्टीयों ने चुनरी भेंट कर भजन गायिका शहनाज़ अख्तर का स्वागत किया.

 

Advertisements
Advertisement