Vayam Bharat

‘नए साल पर न बने हमारे मेहमान’… जबलपुर पुलिस ने की अपील, जारी किया ‘मेन्यू’ कार्ड

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने नए साल के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों को कड़ा संदेश देने और उन्हें अनुशासन में रखने के लिए एक अनोखा इनविटेशन कार्ड तैयार किया है. इस कार्ड के जरिए पुलिस ने कानून तोड़ने वालों को चेतावनी दी है कि वे कोशिश करें कि पुलिस के मेहमान न बनें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड में “ट्राई नॉट टू बी अवर गेस्ट्स 2025” लिखा गया है. इसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने, सड़क पर झगड़ा करने और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहने का सख्त संदेश दिया गया है.

Advertisement

इस खास इनविटेशन कार्ड में पुलिस ने अपनी शर्तें भी स्पष्ट की हैं. इसमें खास तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार गाड़ी चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर लड़ाई-झगड़ा करने से बचने की हिदायत दी गई है. कार्ड में यह भी उल्लेख किया गया है कि जो इन शर्तों का पालन नहीं करेंगे. उनके लिए पुलिस स्टेशन में विशेष व्यवस्था की गई है. पुलिस ने इस कार्ड को होटलों और रेस्टोरेंट्स की तर्ज पर डिजाइन किया है. जिसमें “मेन्यू” के रूप में कानून तोड़ने वालों को मिलने वाले “विशेष उपचार” का जिक्र किया गया है.

‘नए साल को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं’

इस पहल का मकसद नए साल की रात को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाना है. हर साल जबलपुर और उसके आसपास के इलाकों में नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग करने वालों के द्वारा उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आती रही हैं. इसे देखते हुए इस बार पुलिस ने न केवल, कड़ी तैयारियां की हैं, बल्कि लोगों को पहले से ही सतर्क रहने की सलाह दी है. पुलिस ने कार्ड में स्पष्ट किया है कि किसी भी अप्रिय स्थिति में डायल-100 पर कॉल करके पुलिस की मदद ली जा सकती है.

अनोखी पहल की लोग कर रहे सराहना

जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करना और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है. पुलिस की इस अनोखी पहल को जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस इनविटेशन कार्ड को शेयर कर पुलिस की क्रिएटिविटी की सराहना कर रहे हैं. यह कदम न केवल लोगों को जागरूक करने में मदद करेगा बल्कि नए साल की रात को होने वाले अपराधों को रोकने में भी सहायक होगा.

इस अनोखी पहल के जरिए जबलपुर पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जश्न मनाना हर किसी का अधिकार है, लेकिन इसे अनुशासन और कानून के दायरे में रहकर ही मनाना चाहिए.

Advertisements