Vayam Bharat

‘हरा गमछा पहनकर ना आएं’, तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को RJD का निर्देश

बिहार में अगले साल होने वाले में विधानसभा के मद्देनजर आरजेडी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में तेजस्वी यादव पिछला प्रयोग दोहराने की कोशिश में इस बार भी बिहार की यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं. बिहार में तेजस्वी यादव 10 सितंबर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं. यात्रा से पहले तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने 10 सितंबर से शुरू होने वाली अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान हरे गमछा पर बैन लगा दिया है. तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट कह दिया है कि उनकी यात्रा के दौरान कोई भी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता हरा गमछा पहनकर ना आए. इसके बदले तेजस्वी ने कहा है कि नेता और कार्यकर्ता हरी टोपी और बैज लगाएं. कार्यकर्ताओं के गमछा लहराने पर रोक लगा दी गई है.

आरजेडी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 9 सूत्रीय निर्देश जारी किए हैं. ये सभी निर्देश तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर दिए गए हैं. तेजस्वी की पहले चरण की यात्रा 10 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगी. आठ दिनों में वह समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में ठहरेंगे. कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा के दौरान किसी तरह की भीड़ नहीं जुटानी है और न ही कोई रोड शो या कोई सार्वजनिक यात्रा या कोई आम सभा होगी.

Advertisements