पश्चिम बंगाल के कस्बा स्थित कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में टीएमसी नेता मदन मित्रा की विवादित टिप्पणी सामने आई थी. इसी के बाद पार्टी ने मदन मित्रा के बयान से किनारा करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसी के बाद अब टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बॉक्सी को लिखित माफीनामा भेजा है.
अपने बयान पर माफी मांगते हुए मदन मित्रा ने कहा, मुझे अपने बयान के लिए खेद है, जिससे जनता में पार्टी की छवि खराब हुई है. कस्बा रेप कांड के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा, मेरे बयान को गलत न समझें.
मदन मित्रा ने क्या बयान दिया था?
कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए रेप केस के बाद मदन मित्रा का एक बयान सामने आया था. जिस पर विवाद छिड़ गया. मदन मित्रा ने कहा था, अगर छात्रा अकेले कॉलेज नहीं गई होती तो यह घटना नहीं होती और उसे वहां जाने से पहले अपने कुछ दोस्तों को साथ ले जाना चाहिए था या लोगों को सूचित करना चाहिए था.
मित्रा ने आगे कहा था, इस घटना से लड़कियों को संदेश गया है कि अगर कॉलेज बंद होने पर कोई तुम्हें बुलाए तो मत जाना, अगर वो लड़की वहां नहीं गई होती तो यह घटना नहीं होती.
बयान के लिए मांगी माफी
अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए मदन मित्रा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कस्बा घटना में पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ पहले से ही की गई कड़ी कार्रवाई की पुरजोर मांग करते हुए, मैं इस बात से पूरी तरह इनकार करता हूं कि मैंने किसी भी तरह से दोषियों को बचाने की कोशिश नहीं की है, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मेरे बयान को एक प्रेरित समूह ने पूरी तरह से गुमराह किया है और इसका दुरुपयोग किया गया है, जिनका मूल इरादा मेरे बयान को गलत तरीके से अपने मकसद के लिए केंद्रित करके हमारी पार्टी एआईटीसी की छवि को खराब करना था.
उन्होंने आगे कहा, मैं केवल यह पुष्टि करना चाहता हूं कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान मैंने कभी भी कुछ भी गलत नहीं किया, जो कि बहुसंख्यक लोगों द्वारा नापसंद किया गया हो. हालांकि, मैंने अभी एआईटीसी के बयान को पढ़ा है और अपनी पार्टी आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि वो मुझे गलत न समझें, जबकि मैं व्यक्तिगत रूप से अपने बयान को स्पष्ट करने के लिए किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं, मुझे विश्वास है कि मेरी पार्टी इस मामले में कोई भी आगे कदम उठाने से पहले दो बार विचार करेगी.