Vayam Bharat

‘रवि किशन की तरह ज्यादा मोह-माया में मत पड़िए…’ CM योगी ने ली गोरखपुर सांसद की चुटकी

गोरखपुर महोत्सव-2025 के समापन समारोह के दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय बीजेपी सांसद रवि किशन की चुटकी ली. सीएम योगी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए, रवि किशन की तरह ज्यादा मोह-माया में नहीं पड़ना चाहिए. इस दौरान सीएम मुस्कुरा रहे थे और उनकी बात सुनकर मौके पर मौजूद लोग भी हंस पड़े. खुद रवि किशन भी हंसने लगे.

Advertisement

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर महोत्सव को लेकर आयोजकों को बधाई दे रहे थे और आयोजन के लाभ गिना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा कि आप सबको सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनिए, अपने सांसद रवि किशन की तरह माया-मोह में ना पड़िए ज्यादा.

सीएम योगी ने कहा- आपने देखा होगा कि वो यहां पर जमीन के दाम की चर्चा कर रहे थे. 20 लाख में जमीन ली थी, आज उसे 20 करोड़ की बता रहे हैं. ऐसा वो अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए बोल रहे थे. ये बार-बार यहां की जमीनों के महंगा होने का जिक्र करके ये अपने मकान की कीमत बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं. मगर कभी आपको खरीदना पड़े तो इसके 20 लाख से अधिक मत देना.

हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी ने सार्वजनिक जगह रवि किशन की चुटकी ली हो. वह इससे पहले भी कई बार मजाकियां अंदाज में रवि किशन से पेश आ चुके हैं. हर बार उनका वीडियो काफी चर्चा में रहता है.

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि देश और दुनिया के लोगों को उत्तर प्रदेश और भारत को जानने का महत्वपूर्ण अवसर है. इस भव्य और दिव्य आयोजन में भारत की आध्यात्मिक विरासत को संतों के माध्यम से जानने और देखने का अद्भुत अनुभव भी मिलेगा. ऐसे में आप सब गोरखपुरवासी भी महाकुंभ में जरूर आइएगा. सुबह जाना है, शाम को लौट आना है. ट्रेन, बस सबकी सुविधा है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ का आयोजन 10 हजार एकड़ क्षेत्रफल में हो रहा है. पहले स्नान से पहले ही लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच गए हैं. उन्होंने जनमानस से अपील की कि मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ में खिचड़ी चढ़ाइए और फिर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को समझने के लिए महाकुंभ जरूर जाइए. वहीं, गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच से सीएम योगी ने पांच विभूतियों को ‘गोरखपुर रत्न’ से सम्मानित भी किया.

Advertisements