पूर्व आईपीएस अधिकारी और केरल की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने पाकिस्तानी सेना को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कथित तौर पर खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना ने एक स्पेशल सोशल मीडिया टीम का गठन किया है, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं में दक्ष 300 एक्सपर्ट्स हैं. इन्हें मासिक वेतन के आधार पर नियुक्त किया गया है.
किरण बेदी ने कहा कि इन लोगों का काम भारत में भाषा और जाति के आधार पर हिंदुओं के बीच मतभेद बढ़ाने का काम सौंपा गया है. एक पूर्व आईएसआई अधिकारी कर्नल हफीजुल्लाह इस टीम की अगुवाई कर रहा है.
Reportedly Intel Report 🚨 Pakistani army has formed a special social media team comprising 300 experts in various Indian languages, who have been hired on a monthly salary. These individuals have been tasked with creating divisions among Hindus in India based on language and…
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) July 15, 2025
बेदी लिखती हैं कि अगर आप भविष्य में इस तरह की कोई पोस्ट देखें जो जाति या भाषा के आधार पर हिंदुओं के बीच दुश्मनी को बढ़ाने वाली हो तो इन पर प्रतिक्रिया नहीं दें. इस तरह के यूजर्स को तुरंत ब्लॉक करें और दुश्मन की साजिश को नाकाम करें. देश में एकता बनाए रखने की जिम्मेदारी सिर्फ जवानों की नहीं है. आप भी बिना बॉर्डर पर लड़ें दुश्मनों के मंसूबे समझकर उन्हें हराकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. ये भी एक तरह का युद्ध है, जिसमें हमें और आको मिल लड़ना होगा.