‘दुश्मन की चाल में ना फंसे…’, पाकिस्तानी सेना की नई साजिश पर बोलीं किरण बेदी

पूर्व आईपीएस अधिकारी और केरल की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने पाकिस्तानी सेना को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कथित तौर पर खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना ने एक स्पेशल सोशल मीडिया टीम का गठन किया है, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं में दक्ष 300 एक्सपर्ट्स हैं. इन्हें मासिक वेतन के आधार पर नियुक्त किया गया है.

Advertisement

किरण बेदी ने कहा कि इन लोगों का काम भारत में भाषा और जाति के आधार पर हिंदुओं के बीच मतभेद बढ़ाने का काम सौंपा गया है. एक पूर्व आईएसआई अधिकारी कर्नल हफीजुल्लाह इस टीम की अगुवाई कर रहा है.

बेदी लिखती हैं कि अगर आप भविष्य में इस तरह की कोई पोस्ट देखें जो जाति या भाषा के आधार पर हिंदुओं के बीच दुश्मनी को बढ़ाने वाली हो तो इन पर प्रतिक्रिया नहीं दें. इस तरह के यूजर्स को तुरंत ब्लॉक करें और दुश्मन की साजिश को नाकाम करें. देश में एकता बनाए रखने की जिम्मेदारी सिर्फ जवानों की नहीं है. आप भी बिना बॉर्डर पर लड़ें दुश्मनों के मंसूबे समझकर उन्हें हराकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. ये भी एक तरह का युद्ध है, जिसमें हमें और आको मिल लड़ना होगा.

Advertisements