बच्चा समझने की गलती मत करना, अब बच्चों की फौज करेगी क्राइम कंट्रोल, ये है प्लान

छिन्दवाड़ा : शहर में कहां ड्रग्स बेचे जा रहे हैं तो कहां बाल विवाह की तैयारी है, ऐसे हर गैरकानूनी काम की निगरानी अब बच्चे करेंगे. छिंदवाड़ा नगर निगम नया प्रयोग कर रहा है जिससे शहर में बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार हो सके और अनैतिक गतिविधियों पर लगाम भी लगाई जा सके. इसके लिए नगर निगम की पहल पर छिंदवाड़ा के हर वार्ड में बाल संरक्षण समितियों का गठन किया जा रहा है.

नशा और अनैतिक काम करने वालों पर नजर

शहर को नशा मुक्त रखने के और अनैतिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए नगर निगम नया प्रयोग कर रहा है. इसके तहत हर वार्ड में बाल संरक्षण समितियों का गठन किया जाएगा. यह समितियां मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों को साफ सफाई और बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक करेंगी. इसके साथ ही यह भी पता लगाएंगे कि कहां अवैध नशे का कारोबार हो रहा है. बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर ड्रग्स रैकेट व शराब माफिया भी पकड़े जाएंगे और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा.

16 से 20 साल के बच्चे समिति में होंगे शामिल

महापौर विक्रम आहाके ने बताया, ” इस कार्य के लिए वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समितियां का गठन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय पार्षद अध्यक्ष होंगे और समिति में क्षेत्रीय सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, थाना प्रभारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ 16 से 20 साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा. ये बच्चे वार्ड में घूम-घूम कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे वार्ड में बच्चों के लिए सुरक्षित जरूरी माहौल पैदा करने में मदद करेंगे.”

Advertisements
Advertisement